1…नि:शक्त किसी से कम नहीं

1…नि:शक्त किसी से कम नहीं3 लेट 2- नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं. 3 लेट 3- कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि. 3 लेट 5- प्रतिभागी को पुरस्कार देते उपायुक्त व उप विकास आयुक्तविश्व नि:शक्तता दिवस पर आशा कार्मेल केंद्र में कार्यक्रम, उपायुक्त ने कहा लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि नि:शक्तों को सही दिशा में मार्गदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:23 PM

1…नि:शक्त किसी से कम नहीं3 लेट 2- नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं. 3 लेट 3- कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि. 3 लेट 5- प्रतिभागी को पुरस्कार देते उपायुक्त व उप विकास आयुक्तविश्व नि:शक्तता दिवस पर आशा कार्मेल केंद्र में कार्यक्रम, उपायुक्त ने कहा लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने कहा कि नि:शक्तों को सही दिशा में मार्गदर्शन मिले, तो वे बहुत कुछ कर सकते हैं. नि:शक्तों के प्रति सहज मानवीय एवं रचनात्मक व्यवहार रखने की आवश्यकता है. श्री झा विश्व नि:शक्तता दिवस पर पहाड़पुरी इलाके के आशा कार्मेल केंद्र में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले में नि:शक्तों की संख्या करीब आठ हजार है. नि:शक्तों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कहा कि नि:शक्तों के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जाती है. उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन तत्पर है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा नि:शक्तों को प्रोत्साहन राशि के अलावा कृत्रिम उपकरण आदि दिये जाते हैं. इससे पूर्व केंद्र की प्रबंधक सिस्टर ट्रीसा ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन सेलेस्टीन कुजूर ने किया. मौके पर केंद्र की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. अतिथियों ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version