2…नि:शक्तता अभिशाप नहीं : सीजेएम

2…नि:शक्तता अभिशाप नहीं : सीजेएम 3 लेट 1- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.लातेहार. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. उन्होंने नि:शक्तों के प्रति सहज व्यवहार रखने की अपील की. कहा कि नि:शक्तों को प्रोत्साहन एवं मागदर्शन मिले, तो वे भी अच्छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:23 PM

2…नि:शक्तता अभिशाप नहीं : सीजेएम 3 लेट 1- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.लातेहार. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह लातेहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. उन्होंने नि:शक्तों के प्रति सहज व्यवहार रखने की अपील की. कहा कि नि:शक्तों को प्रोत्साहन एवं मागदर्शन मिले, तो वे भी अच्छा कर सकते हैं. श्री पांडेय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पहाड़पुरी में आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने प्राधिकार द्वारा नि:शक्तों को दी जानेवाली नि:शुल्क कानूनी सुविधाओं की जानकारी दी. मौके पर विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नि:शक्तों को उनका हक एवं अधिकार दिलाने के लिए आगे आना चाहिए. बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने नि:शक्तता दिवस पर नि:शक्तों की मदद के लिए आगे आने का संकल्प लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता. नि:शक्त भी एक सामान्य व्यक्ति से कई मायने में बेहतर साबित हो सकते हैं. इस अवसर पर सेलेस्टीन कुजूर, सिस्टर ट्रीसा, सुनीता शर्मा, संजू टोप्पो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version