पंचु…विकास के लिए जनता मौका देंं : संध्या देवी
पंचु…विकास के लिए जनता मौका देंं : संध्या देवी फोटो 3 डाल पीएच-17कैप्सन: जनसंपर्क में संध्या देवी अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी संध्या देवी ने गुरुवार को सुदना, पटेलनगर, अघोर आश्रम, निमिया सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर बेल्ट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता को भावनाओं के अनुरूप […]
पंचु…विकास के लिए जनता मौका देंं : संध्या देवी फोटो 3 डाल पीएच-17कैप्सन: जनसंपर्क में संध्या देवी अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी संध्या देवी ने गुरुवार को सुदना, पटेलनगर, अघोर आश्रम, निमिया सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर बेल्ट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता को भावनाओं के अनुरूप काम होगा. किसी के बहकावे में जनता को आने की जरूरत नही है. विकास के लिए जनता मौका दें. श्रीमती देवी ने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता सही मताधिकार करें, ताकि सही लोग चुने जायेंगे, तभी क्षेत्र के जनता की भला होगी. जनसंपर्क संतोष शुक्ला,साकेत शुक्ला, देवान बिटटू दुबे, विजय शुक्ल, तुलसी विश्वकर्मा, गोखूल राम, भीखम राम, संटू सिंह, भूषण सिंह, अनुज पांडेय, तपेसर, विश्वकर्मा, लव शुक्ला सहित कई लोग शामिल थे.