क्षेत्र के विकास के लिए अवसर देंं : धीरज

क्षेत्र के विकास के लिए अवसर देंं : धीरज फोटो 3 डालपीएच 19कैप्सन: जनसंपर्क में धीरज जायसवाल व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने क्षेत्र के अवसाने, दुबा, कंकारी, भडगांवा, कुरका, चमरदोहरी,हुकूआ, अजलतुआ, रानीताल, पीडरा सहित कई गांवों का दौरा कर गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:09 PM

क्षेत्र के विकास के लिए अवसर देंं : धीरज फोटो 3 डालपीएच 19कैप्सन: जनसंपर्क में धीरज जायसवाल व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने क्षेत्र के अवसाने, दुबा, कंकारी, भडगांवा, कुरका, चमरदोहरी,हुकूआ, अजलतुआ, रानीताल, पीडरा सहित कई गांवों का दौरा कर गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री जायसवाल ने कहा कि चैनपुर पूर्वी क्षेत्र में सर्वागीण विकास के लिए जनता साथ दें. इलाके की तसवीर व तकदीर बदलेंगे. गरीब व जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाया जायेगा. अधिकार व हक दिलाने के लिए वह प्रयास करेंगे. जनता सही प्रत्याशी का चुनाव करें, जो आपके साथ हो. जनता सही प्रत्याशी का चुनाव करें. श्री जायसवाल ने कहा कि जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. दौरे में उनके साथ धर्मेद्र जायसवाल, पप्पू जायसवाल, बिरेंद्र जायसवाल, दिनेश पासवान, राजेंद्र पासवान, अनिल रवि, राकेश अग्रवाल, अकिल खां, विनोद ठाकुर, गुड्डू गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version