लक्ष्य कोचिंग सेंटर में क्रैश कोर्स आठ से शुरू
लक्ष्य कोचिंग सेंटर में क्रैश कोर्स आठ से शुरू मेदिनीनगर. चर्च रोड स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में मैट्रिक व आइएसी का 2016 का नि:शुल्क क्रैश कोर्स नया बैच आठ दिसंबर से शुरू होगा. यह जानकारी कोचिंग सेंटर के निदेशक रवि किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि 2016 के मैट्रिक व आइएससी के परीक्षार्थी नामांकन करा […]
लक्ष्य कोचिंग सेंटर में क्रैश कोर्स आठ से शुरू मेदिनीनगर. चर्च रोड स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में मैट्रिक व आइएसी का 2016 का नि:शुल्क क्रैश कोर्स नया बैच आठ दिसंबर से शुरू होगा. यह जानकारी कोचिंग सेंटर के निदेशक रवि किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि 2016 के मैट्रिक व आइएससी के परीक्षार्थी नामांकन करा सकते है. नामांकन के लिए कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकते है. उन्होंने कहा कि पूर्व में इस संस्थान में बीएस इंटर कॉलेज बैदा कला पाटन के द्वारा मैट्रिक का नि:शुल्क कराया गया था. 85 विद्यार्थियों ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि पुन: बीएस इंटर कॉलेज में आइएसी का क्रैश कोर्स कोचिंग सेंटर में कराया जा रहा है. उन्होंने कहा विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.