सेवक बन कर काम करूंगा : नामेश्वर
सेवक बन कर काम करूंगा : नामेश्वरबालूमाथ. बालूमाथ पूर्वी पंचायत समिति पद के प्रत्याशी नामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने डोर-टू-डोर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि मौका मिला, तो जनता का सेवक बनकर काम करूंगा. उनके साथ टीपू खान, मो नौशाद, बीरेंद्र साव, कुलू साव, किशुन साव, अरविंद यादव, अजय सिंह, […]
सेवक बन कर काम करूंगा : नामेश्वरबालूमाथ. बालूमाथ पूर्वी पंचायत समिति पद के प्रत्याशी नामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने डोर-टू-डोर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि मौका मिला, तो जनता का सेवक बनकर काम करूंगा. उनके साथ टीपू खान, मो नौशाद, बीरेंद्र साव, कुलू साव, किशुन साव, अरविंद यादव, अजय सिंह, पंकज केसरी, बिनोद कुमार, दिनेश प्रसाद, मो रिजवान, सुरेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी समेत दर्जनों समर्थक थे.