नौशाबा ने घर-घर जाकर मांगा वोट
नौशाबा ने घर-घर जाकर मांगा वोटबालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी नौशाबा परवीन ने गालिब कॉलोनी, चांदनी मुहल्ला, चट्टी मुहल्ला, बड़का बालूमाथ, बेसिक स्कूल मुहल्ला समेत कई टोलों-मुहल्लों में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिला, तो बालूमाथ पंचायत को मॉडल पंचायत के […]
नौशाबा ने घर-घर जाकर मांगा वोटबालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी नौशाबा परवीन ने गालिब कॉलोनी, चांदनी मुहल्ला, चट्टी मुहल्ला, बड़का बालूमाथ, बेसिक स्कूल मुहल्ला समेत कई टोलों-मुहल्लों में घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिला, तो बालूमाथ पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करूंगी. मौके पर मो मंसूर खान, मो आफताब, मो नूर, मो जफर, मो मीनू, मो सईद, अमर गंझू, अमर ठाकुर समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे.