वाहन के धक्के से बाइक सवार घायल
वाहन के धक्के से बाइक सवार घायलबालूमाथ. बालूमाथ-हेरहंज मार्ग पर झाबर गांव के पास एक दस चक्का वाहन ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल सवार कृष्णा यादव (हाथडीह), संजय यादव (डेंबू) गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ अशोक ओड़िया ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति […]
वाहन के धक्के से बाइक सवार घायलबालूमाथ. बालूमाथ-हेरहंज मार्ग पर झाबर गांव के पास एक दस चक्का वाहन ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. मोटरसाइकिल सवार कृष्णा यादव (हाथडीह), संजय यादव (डेंबू) गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ अशोक ओड़िया ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. धक्का मारने के बाद दस चक्का वाहन भागने में सफल रहा.