शक्षिकों के पदस्थापन में नहीं हो रहा नर्दिेशों का पालन
शिक्षकों के पदस्थापन में नहीं हो रहा निर्देशों का पालन प्रतिनिधि, लातेहारलातेहार जिले में नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार ने महिला शिक्षकों को मुख्य पथ के आसपास या फिर पांच किलोमीटर के अंदर स्थित विद्यालयों में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया था. […]
शिक्षकों के पदस्थापन में नहीं हो रहा निर्देशों का पालन प्रतिनिधि, लातेहारलातेहार जिले में नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार ने महिला शिक्षकों को मुख्य पथ के आसपास या फिर पांच किलोमीटर के अंदर स्थित विद्यालयों में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया था. मुख्य पथ के आसपास के विद्यालयों में यथासंभव महिला शिक्षकों को ही पदस्थापित करने के लिए कहा गया है. वहीं नवनियुक्त शिक्षकों को उनके गृह प्रखंड में पदस्थापन को प्राथमिकता देने की बात कही गयी थी. कई नवनियुक्त शिक्षकों का आरोप है कि महिलाओं को दूर-दराज के विद्यालयों में पदस्थापन की तैयारी है. जबकि नवनियुक्त शिक्षकों को उनके गृह प्रखंड से बेदखल किया जा रहा है. शिक्षकों का यह भी आरोप है कि मनचाहा पदस्थापन दिलाने के लिए शिक्षा विभाग का एक रैकेट सक्रिय हो गया है. जिले में कक्षा एक से पांच तक के लिए सातवीं काउंसलिंग आठ दिसंबर को होनी है. सरकार ने 10 दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार हो रहा है कार्य : डीएसइइस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश तिवारी ने दूरभाष पर बताया कि सरकार द्वारा महिला व पुरुष शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर जो भी निर्देश दिये गये हैं, उसी के आलोक में कार्य किया जा रहा है.