विकास के साथ भाईचारा : वद्यिा देवी
विकास के साथ भाईचारा : विद्या देवी फोटो-3 डालपीएच-15कैप्सन-जनसंपर्क में विद्या देवीतरहसी(पलामू). तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार विद्या देवी ने प्रचार के अंतिम दिन कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के साथ […]
विकास के साथ भाईचारा : विद्या देवी फोटो-3 डालपीएच-15कैप्सन-जनसंपर्क में विद्या देवीतरहसी(पलामू). तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार विद्या देवी ने प्रचार के अंतिम दिन कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के साथ भाईचारा इसी पैगाम को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. उनके पति कृष्णमुरारी सिंह निरंतर समाज की सेवा में लगे रहते हैं. सेवा का संस्कार उन्हें मिला है. सेवा व समर्पण भाव के साथ इलाके के विकास के लिए वह काम करेंगी. जनता के विश्वास पर खरा उतर कर इलाके में विकास के साथ विश्वास का माहौल कायम करेंगी. क्योंकि क्षेत्र की जनता के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव है. इलाके की जो भी समस्या है, उससे वह पूरी तरह से वाकिफ हैं. जनसंपर्क में उनके साथ काफी संख्या में लोग थे.