विकास की गति तेज होगी : अर्जुन सिंह

मेदिनीनगर : जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर दक्षिणी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने गुरूवार को रेडमा उतरी व दक्षिणी पंचायत में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में विकास की गति को तेज करेंगे. पिछले पांच वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 4:57 AM
मेदिनीनगर : जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर दक्षिणी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने गुरूवार को रेडमा उतरी व दक्षिणी पंचायत में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में विकास की गति को तेज करेंगे. पिछले पांच वर्ष में विकास के कई काम हुए हैं, जो कार्य शेष रह गये हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता उन्हें अवसर प्रदान करे. जनसमस्याओं के समाधान के लिए तेज गति से कार्य किया जायेगा.
सेवा ही लक्ष्य : बलराम उरांव
मेदिनीनगर. मेदिनीनगर दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी बलराम उरांव ने गुरुवार को लहलहे, झाबर, सिंदुरिया, गन्हके, भुसही आदि गांवों मे जनसंपर्क कर सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं.
जनता उन्हें सेवा करने का अवसर देती है तो वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे. जनविश्वास की रक्षा करते हुए विकास के काम तेज किये करेंगे.
महिलाओं को मिलेगा हक अधिकार: सुमित्रा
मेदिनीनगर. चैनपुर मध्य जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी सुमित्रा पासवान ने कई गांवों में जनसंपर्क कर सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं.
सिंचाई, पेयजल, पलायन, गरीबी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. महिलाओ को अपने हक व अधिकार के लिए जागरूक किया जायेगा और स्वरोजगार से जोडकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जायेगा.