सुखाड़ के मद्देनजर मनरेगा में तेजी लायें : बीडीओ
हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ शफीक आलम ने मनरेगा कर्मियों व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सुखाड़ के मद्देनजर मनरेगा की योजनाओं में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि फिलहाल काफी कम योजनाएं पूर्ण हुई है. उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्रखंड में पूर्ण योजनाओं का लक्ष्य […]
हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ शफीक आलम ने मनरेगा कर्मियों व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सुखाड़ के मद्देनजर मनरेगा की योजनाओं में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि फिलहाल काफी कम योजनाएं पूर्ण हुई है. उन्होंने कहा कि युद्धस्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन कर प्रखंड में पूर्ण योजनाओं का लक्ष्य हासिल करें. जहां परेशानी होती है, वहां वह स्वयं चलने को भी तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर योजनाएं बाधित नहीं होनी चाहिए. बैठक में अनुपस्थित दो पंचायत सेवक व दो रोजगार सेवकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए शो कॉज किया है. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी के द्वारा लापरवाही बरदासत नहीं की जायेगी. उन्होंने मनरेगा के जिला अंकेक्षण के लिए 2014–2015 का प्रगति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया.
बैठक में अनुपस्थित पंचायत सेवक कलिंदर सिंह व महेंद्र सिंह के अलावा रोजगार सेवक शफीर आलम व गुलाम नबी को शो कॉज किया गया. बैठक में बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, जीपीएस जगजीवन राम, पंचायत सेवक अरविंद कुमार सिंह, नाजमा खातून, सुनील कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.