ठग का जोड़….जेवर सफाई के नाम पर ठगा
ठग का जोड़….जेवर सफाई के नाम पर ठगालातेहार. चंदनडीह निवासी राम स्वरूप राम की पत्नी से दो ठग दो तोला सोने का जेवर ठग कर चंपत हो गये. जानकारी के अनुसार श्रीराम की पत्नी कमला देवी ने फेरी लगा रहे जेवर साफ करनेवालों को घर में बुलाया. सफाई की दर पूछी. ठगों ने 10 रुपये […]
ठग का जोड़….जेवर सफाई के नाम पर ठगालातेहार. चंदनडीह निवासी राम स्वरूप राम की पत्नी से दो ठग दो तोला सोने का जेवर ठग कर चंपत हो गये. जानकारी के अनुसार श्रीराम की पत्नी कमला देवी ने फेरी लगा रहे जेवर साफ करनेवालों को घर में बुलाया. सफाई की दर पूछी. ठगों ने 10 रुपये प्रति नग बता कर कमला देवी का पायल साफ किया. पायल को नये जैसा चमकता देख महिला ने उन्हें सोने का कर्णफूल तथा चेन भी साफ करने को दिया. ठगों ने सोने के जेवर को एक केमिकल में डाल दिया तथा आधा घंटा बाद निकालने की बात कह कर चले गये. जब कमला देवी ने आधा घंटा बाद केमिकल वाला डिब्बा खोला, तो जेवर गायब थे.