रांची विवि : 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू
रांची विवि : 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरूसमारोह दिसंबर 2015 या जनवरी 2016 में होने की संभावनाराजभवन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को शामिल होने का किया आग्रहसमारोह की तैयारी के लिए विवि को राजभवन द्वारा दिया गया निर्देशगोल्ड मेडल की खरीद प्रक्रिया शुरू की गयीमुख्य संवाददातारांची. राजभवन ने रांची विवि को 29वें […]
रांची विवि : 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरूसमारोह दिसंबर 2015 या जनवरी 2016 में होने की संभावनाराजभवन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को शामिल होने का किया आग्रहसमारोह की तैयारी के लिए विवि को राजभवन द्वारा दिया गया निर्देशगोल्ड मेडल की खरीद प्रक्रिया शुरू की गयीमुख्य संवाददातारांची. राजभवन ने रांची विवि को 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारी करने का निर्देश दिया है. यह समारोह दिसंबर 2015 या फिर जनवरी 2016 में किया जायेगा. राजभवन द्वारा इस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को शामिल होने के लिए आग्रह पत्र भेजा गया है. राजभवन को तैयारी करने के संकेत दिये गये हैं. हालांकि तिथि का अंतिम निर्धारण नहीं किया गया है. 29वें दीक्षांत समारोह के लिए पूर्व में प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री को शामिल होने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इस समारोह में 37 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. स्नातक के टॉपरों व विद्यार्थियों को इस समारोह में न तो गोल्ड मेडल अौर न ही डिग्रियां दी जायेंगी. स्नातक में सिर्फ संकायवार विवि टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. इस बीच विवि प्रशासन ने गोल्ड मेडल की खरीद की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. विवि द्वारा जारी सूची के मुताबिक कुल 37 गोल्ड मेडलिस्ट में 31 स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है. इस समारोह में मुख्य रूप से एक जनवरी 2013 से 31 जनवरी 2014 तक की परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए कहा गया है. इसमें सिर्फ पीजी, पीएचडी व प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थी होंगे. विवि स्तर पर दीक्षांत समारोह होने के बाद ही अॉटोनोमस कॉलेज अपने-अपने यहां समारोह का आयोजन करेंगे. इस वर्ष डॉ ब्रह्मेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल का भी वितरण किया जायेगा. जिन्हें गोल्ड मेडल मिलेगाविभाग/विषय®नाम®कॉलेज/विभाग®प्रतिशतबेस्ट ग्रेजुएट इन साइंस®तनु कुमारी®बिरसा कॉलेज खूंटी®85बेस्ट ग्रेजुएट इन सोशल साइंस®कृतिकला गुप्ता®रांची वीमेंस कॉलेज®73.75बेस्ट ग्रेजएट इन ह्यूमिनिटिज®श्वेता भारती®सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज®68.38बेस्ट ग्रेजुएट इन कॉमर्स®अलका कुमारी®रांची वीमेंस कॉलेज®74.50बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन®वंदना तनेजा®आरटीसी®88.75बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग®गौरव सिंह®सीआइटी®82.38बेस्ट ग्रेजुएट इन मेडिकल®पूनम मोहंती®रिम्स®70.22बेस्ट ग्रेजुएन इन लॉ®गायत्री कुमारी®छोटानागपुर लॉ कॉलेज®72.90ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट तनु कुमारी बिरसा कॉलेज खूंटी 85ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट वोकेशनल®नेहा झा®योगदा सत्संग कॉलेज®85.08ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री इन जेनरल कोर्स®नाजिया तब्बसुम®पीजी गणित ®85.33ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री इन प्रोफेशनल कोर्स®प्रकृति®एमसीए®85.01टॉपर इन एमबीबीएस सावित्री देवी गुप्ता गोल्ड मेडल®पूनम मोहंती®रिम्स®70.22डॉ ब्रह्मेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल®प्रियंका कुमारी®रिम्स®68टॉपर इन एमडी/एमएस®ग्रामेल अमोल®रिम्स®70.75पीजी मानवशास्त्र®श्वेता कुमारी®पीजी®72.42अर्थशास्त्र®श्वेता गुहा रॉय®पीजी®77.29भूगोल®कंचन कच्छप®पीजी®75.25इतिहास®रीना रानी महतो®रांची वीमेंस कॉलेज®72.96गृह विज्ञान®श्वेता संतोष जेना®पीजी®80.75राजनीतिशास्त्र®राजेश कुजूर®पीजी®71.58मनोविज्ञान®रूमाना खातून®पीजी®72.13समाजशास्त्र®श्रद्धा रानी कश्यप®पीजी®70.63बांग्ला®सुब्रता गोराई®पीजी®78.33अंगरेजी®नेहा टोप्पो®पीजी®71.21संस्कृत®श्वेता शर्मा®पीजी®75.08हिंदी®शंभु कुमार साहू®पीजी®73दर्शनशास्त्र®गुड़िया कुमारी®पीजी®83.25उर्दू®मो साबिर अंसारी®पीजी®75.96टीआरएल®चंद्रकांत अधिकारी®पीजी®75.96कॉमर्स®सुप्रिया साधु®पीजी®76.54बॉटनी®जेबा अखलाख®पीजी®83केमिस्ट्री®संदीपा गुप्ता®पीजी®75.67जियोलॉजी®अभिलाषा शालिनी लकड़ा®पीजी®82.42मैथेमेटिक्स®नाजिया तब्बसुम®पीजी®85.33फिजिक्स®प्रिया कुमारी®पीजी®78.42जुलॉजी®शैनी इसी कच्छप®पीजी®80