ओके…डीलर करते हैं अनाज की कालाबाजारी

अोके…डीलर करते हैं अनाज की कालाबाजारीलाभुकों ने अधिकारियों को लिखा पत्रहैदरनगर (पलामू). प्रखंड के परता ग्राम पंचायत के बीपीएल, लाल व पीला कार्डधारियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद को पत्र लिखकर कहा है कि एक ओर किसान व मजदूर अकाल की मार झेल रहे हैं. वहीं दूसरी अोर जविप्र के दुकानदार उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:12 PM

अोके…डीलर करते हैं अनाज की कालाबाजारीलाभुकों ने अधिकारियों को लिखा पत्रहैदरनगर (पलामू). प्रखंड के परता ग्राम पंचायत के बीपीएल, लाल व पीला कार्डधारियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद को पत्र लिखकर कहा है कि एक ओर किसान व मजदूर अकाल की मार झेल रहे हैं. वहीं दूसरी अोर जविप्र के दुकानदार उनके हिस्से की अनाज कालाबाजारी कर रहे हैं. अनाज मांगने पर डीलर कहते हैं कि नहीं मिलेगा. तुमलोगों को जहां जाना है, जा सकते हो. कार्डधारियों ने पत्र में कहा है कि परता गांव की जविप्र की दुकान स्वयं सहायता समूह मां शेरावाली की है. इस समूह की अध्यक्ष आंगनबाड़ी की सहायिका भी है. जो सरासर गलत है. इसी प्रकार कबरा कला के दुकानदार बिजेंद्र सिंह व मां शेरावाली दो स्वयं सहायता समूह हैं. कबरा खुर्द में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह व रजबंधा में अवधेश सिन्हा की जविप्र की दुकान है. सभी दुकान के संचालकों ने चावल का उठाव सितंबर व अक्तूबर माह में किया है. लेकिन अबतक वितरण नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version