भटक रहे वेलफेयर के जमाकर्ता

भटक रहे वेलफेयर के जमाकर्ता4 लेट 3- कार्यालय के गेट में लगा सील.कागजात नहीं दिखाने पर प्रशासन ने कार्यालय सील कर दिया थालातेहार. वेलफेयर हाऊसिंग एवं फायनांस की लातेहार जिला शाखा कार्यालय में चार माह से ताला लटक रहा है. निवेशक रोज कार्यालय झांक कर परेशान हो रहे हैं. मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:27 PM

भटक रहे वेलफेयर के जमाकर्ता4 लेट 3- कार्यालय के गेट में लगा सील.कागजात नहीं दिखाने पर प्रशासन ने कार्यालय सील कर दिया थालातेहार. वेलफेयर हाऊसिंग एवं फायनांस की लातेहार जिला शाखा कार्यालय में चार माह से ताला लटक रहा है. निवेशक रोज कार्यालय झांक कर परेशान हो रहे हैं. मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त फायनांस कंपनी से कागजातों की मांग की गयी थी. नहीं देने पर कार्यालय सील कर दिया गया था. निवेशकों से जमा राशि लेने का लाइसेंस के अभाव में कार्यालय बंद है. वेलफेयर में लातेहार जिले के तकरीबन चार हजार जमाधारकों का 10 करोड़ रुपये से अधिक निवेश है.

Next Article

Exit mobile version