ईमानदारी के साथ निभायी जम्मिेवारी : आशा
ईमानदारी के साथ निभायी जिम्मेवारी : आशा फोटो-4 डालपीएच-6कैप्सन-जनसंपर्क में आशा तिवारीमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार आशा तिवारी ने शुक्रवार को बैरिया,हाउसिंग कॉलोनी, निमियां, सुदना में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. प्रत्याशी श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में तो वह […]
ईमानदारी के साथ निभायी जिम्मेवारी : आशा फोटो-4 डालपीएच-6कैप्सन-जनसंपर्क में आशा तिवारीमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार आशा तिवारी ने शुक्रवार को बैरिया,हाउसिंग कॉलोनी, निमियां, सुदना में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. प्रत्याशी श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में तो वह प्रतीक मात्र है. उनकी लड़ाई जनता लड़ रही है. यहां की जनता विकास पसंद है. उन्हें जनता ने जो जिम्मेवारी दी थी, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर इलाके में विकास का बेहतर माहौल तैयार किया है. यही वजह है कि इस चुनाव में जनता उनके साथ है. जनता का जो रुझान है, उससे वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. श्रीमती तिवारी ने कहा कि इलाके में जनता के भावनाओ के अनुरूप कार्य होंगे. इलाके में विकास का जो माहौल तैयार हुआ है, उसे बरकरार रखा जायेगा. उन्होंने विकास के लिए जनता से पुन: आशीर्वाद मांगा.