नटराजन मामले में गवाही
नटराजन मामले में गवाहीरांची. एजेसी बीएम राय की अदालत में शुक्रवार को पीएस नटराजन मामले में गवाही दर्ज की गयी. गवाही नटराजन के पुत्र पीयूष त्यागी ने दी. उन्होंने अपनी गवाही में अपने पिता को निर्दोष बताया. पीयूष ने कहा कि परवेज हयात से संबंधित मामले में सुषमा के विरुद्ध रिपोर्ट जाने से सुषमा बड़ाईक […]
नटराजन मामले में गवाहीरांची. एजेसी बीएम राय की अदालत में शुक्रवार को पीएस नटराजन मामले में गवाही दर्ज की गयी. गवाही नटराजन के पुत्र पीयूष त्यागी ने दी. उन्होंने अपनी गवाही में अपने पिता को निर्दोष बताया. पीयूष ने कहा कि परवेज हयात से संबंधित मामले में सुषमा के विरुद्ध रिपोर्ट जाने से सुषमा बड़ाईक ने खफा होकर उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गौरतलब है कि सुषमा बड़ाईक ने आइपीएस पीएस नटराजन के खिलाफ यौन शोषण से संबंधित मामला दर्ज कराया था.