सबको मिलेगा मान-सम्मान : मंजू लता

सबको मिलेगा मान-सम्मान : मंजू लता फोटो-4 डालपीएच-7कैप्सन-जनसंपर्क में मंजु लतामेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशी मंजू लता देवी उर्फ मंजू सिंह शुक्रवार को जिप क्षेत्र के रजवाडीह, जमुने गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से विकास के लिए गुब्बारा छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

सबको मिलेगा मान-सम्मान : मंजू लता फोटो-4 डालपीएच-7कैप्सन-जनसंपर्क में मंजु लतामेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य प्रत्याशी मंजू लता देवी उर्फ मंजू सिंह शुक्रवार को जिप क्षेत्र के रजवाडीह, जमुने गांव में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से विकास के लिए गुब्बारा छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यदि उन्हें अपना आशीर्वाद देती है, तो वह सबको को मान-सम्मान देंगी. समस्या के समाधान के लिए तेजी से विकास कार्य करेंगी. किसानों की खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. सेविका बन कर करूंगी सेवा : रानोफोटो-4 डालपीएच-1कैप्सन-जनसंपर्क में रानो व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी रानो देवी ने शुक्रवार को बारालोटा उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में सघन जनसंपर्क किया. घर-घर जाकर उन्होंने मतदाताओं से सेवा के लिए ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह अपने पति अजीत मेहता के साथ वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. यही वजह है कि जनता उन्हें अपना समर्थन देने का मन बना लिया है. सेवा भावना को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वह सेविका बन कर जनता की सेवा में लगी रहेंगी.सुमित्रा ने चलाया जनसंपर्क अभियानमेदिनीनगर. चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र की प्रत्याशी सुमित्रा पासवान ने शुक्रवार को महुगांवा, गांधीपुर, चेडाबार आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से राजनीति व सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ काम किया है. क्षेत्र की समस्याओं से वह पूरी तरह अवगत हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर दें, समस्या समाधान के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए ईमानदारी के साथ काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version