नौ पंचायत में 38147 मतदाता डालेंगे वोट
नौ पंचायत में 38147 मतदाता डालेंगे वोट डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के नौ पंचायत के 38147 मतदाता शनिवार को 127 मतदान केंद्र में अपने मतों का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे. डंडई प्रखंड के में मुखिया के लिए 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि जिला परिषद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में […]
नौ पंचायत में 38147 मतदाता डालेंगे वोट डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के नौ पंचायत के 38147 मतदाता शनिवार को 127 मतदान केंद्र में अपने मतों का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे. डंडई प्रखंड के में मुखिया के लिए 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि जिला परिषद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में हैं. डंडई प्रखंड के सोनेहारा पंचायत में 4298 मतदाताओं के लिए 15 मतदान केंद्र, करके पंचायत के 4410 मतदाताओं के लिए 14 मतदान केंद्र, डंडई पंचायत के 5914 मतदाताओं के लिए 19 मतदान केंद्र, लवाहीकला पंचायत के 3872 मतदाताओं के लिए 14 मतदान केंद्र, रारो पंचायत के कुल 4706 मतदाताओं के लिए 14 मतदान केंद्र, पचौर पंचायत के 4066 मतदाताओं के लिए 14 मतदान केंद्र, जरही पंचायत के 4673 मतदाताओं के लिए 15 मतदान केंद्र, झोतर पंचायत के 2892 मतदातों के लिए पांच मतदान केंद्र तथा तसरार पंचायत के 3316 मतदाताओं के लिए 17 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.