सबको मान-सम्मान मिलेगा : धीरज

सबको मान-सम्मान मिलेगा : धीरज फोटो 4 डालपीएच 17कैप्सन: धीरज जायसवाल व अन्य मेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने क्षेत्र के चांदो, अवसाने, दुबा, कंकारी, कल्याणपुर गांव में जनसंपर्क चलाकर आम मतदाताओं से गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:30 PM

सबको मान-सम्मान मिलेगा : धीरज फोटो 4 डालपीएच 17कैप्सन: धीरज जायसवाल व अन्य मेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने क्षेत्र के चांदो, अवसाने, दुबा, कंकारी, कल्याणपुर गांव में जनसंपर्क चलाकर आम मतदाताओं से गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सबका मान-सम्मान प्राथमिकता होगी. क्षेत्र के विकास के लिए उनके पास विजन है. पूर्वी क्षेत्र में गरीबों के अधिकार व हक दिलाने के लिए वह प्रयास करेंगे. दौरे में उनके साथ राजेश्वर पासवान, अनिल रवि, डिकन पासवान, मंटू पासवान, त्रिवेणी यादव,अकिल खां, मुमताज अली, बिरेंद्र जायसवाल, नितिश शर्मा, अशोक शर्मा, अजील रजक, पप्पू ठाकुर, धर्मेंद्र जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version