क्षेत्र में खुशीहाली लाना ही प्राथमिकता : शिवनंदन
क्षेत्र में खुशीहाली लाना ही प्राथमिकता : शिवनंदन फोटो-4 डालपीएच-19कैप्सन-जनसंपर्क के दौरान शिवनंदन सिंहमेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर दक्षिणी के प्रत्याशी शिवनंदन सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से लिफाफा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर दक्षिणी क्षेत्र के लोग कई […]
क्षेत्र में खुशीहाली लाना ही प्राथमिकता : शिवनंदन फोटो-4 डालपीएच-19कैप्सन-जनसंपर्क के दौरान शिवनंदन सिंहमेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर दक्षिणी के प्रत्याशी शिवनंदन सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से लिफाफा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर दक्षिणी क्षेत्र के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे है. सिंचाई के अभाव में किसान के खेत सूख रह रहे हैं, वहीं काम के अभाव में मजदूरों का पलायन हो रहा है. बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है. बुनियादी समस्याएं जस की तस हैं. इसके समाधान के लिए कोई काम नहीं हुआ. जनता उन्हें समर्थन देकर सेवा का अवसर देती है, तो वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा. लोगों को रोजगार से जोड़ कर पलायन पर रोक लगायी जायेगी.