कोल इंडिया अंतर कंपनी शतरंज टूर्नामेंट

कोल इंडिया अंतर कंपनी शतरंज टूर्नामेंटएसइसीएल को टीम चैंपियनशिप, तेजश को एकल का खिताब रांची : सीएमडीआइ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी शतरंज प्रतियोगिता का चैंपियन एसइसीएल बनी. इसीएल के तेजश को एकल का खिताब मिला. एसइसीएल, बिलासपुर की टीम 17.5 अंक लेकर चैंपियन बनी. 17 अंक लानेवाली एमसीएल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:45 PM

कोल इंडिया अंतर कंपनी शतरंज टूर्नामेंटएसइसीएल को टीम चैंपियनशिप, तेजश को एकल का खिताब रांची : सीएमडीआइ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित कोल इंडिया अंतर कंपनी शतरंज प्रतियोगिता का चैंपियन एसइसीएल बनी. इसीएल के तेजश को एकल का खिताब मिला. एसइसीएल, बिलासपुर की टीम 17.5 अंक लेकर चैंपियन बनी. 17 अंक लानेवाली एमसीएल, संबलपुर की टीम दूसरे तथा एससीसीएल, कोठागुद्दम की टीम 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. इस एकल प्रतिस्पर्द्धा के विजेता इसीएल के तेजश चंद्रा रहें. सीएमपीडीआइ के हिमांशु शेखर दूसरे तथा एससीसीएल के बी शंकर तीसरे स्थान पर रहे. पुरस्कार वितरण सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ व निदेशक वीके सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version