वार्ड सदस्य प्रत्याशी के पति के साथ मारपीट

वार्ड सदस्य प्रत्याशी के पति के साथ मारपीटटेंगरी टोला में मतदान केंद्र संख्या 57 व 58 में झड़प 5 डालपीएच 2…समझाते डीएसपी व बीडीओ.लेस्लीगंज (पलामू). लेस्लीगंज के पथरही गांव के टेंगरी टोला में मतदान केंद्र संख्या 57 व 58 में झड़प हुई. वार्ड आठ की प्रत्याशी सीमा देवी के पति प्रेमचंद दुबे के साथ इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

वार्ड सदस्य प्रत्याशी के पति के साथ मारपीटटेंगरी टोला में मतदान केंद्र संख्या 57 व 58 में झड़प 5 डालपीएच 2…समझाते डीएसपी व बीडीओ.लेस्लीगंज (पलामू). लेस्लीगंज के पथरही गांव के टेंगरी टोला में मतदान केंद्र संख्या 57 व 58 में झड़प हुई. वार्ड आठ की प्रत्याशी सीमा देवी के पति प्रेमचंद दुबे के साथ इसी वार्ड की दूसरी प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थकों ने मारपीट की. तत्काल इसकी सूचना थाना को दी गयी. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार व बीडीओ रवींद्र कुमार मौके पर पहुंचे. मामला शांत कराया. बताया जाता है कि एक युवक वोट देने पहुंचा था, लेकिन उसके नाम पर पहले वोट दिया जा चुका था. लोगों का कहना था कि पूर्व में उस युवक ने दूसरे के नाम पर वोट दिया था, लेकिन अपने नाम पर उसने वोट नहीं दिया था. इसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई. उसके बाद इंदु देवी के समर्थकों ने प्रेमचंद दुबे के साथ मारपीट कर दी. डीएसपी श्री बरवार ने पूरे मामले का जायजा लिया. यह बताया गया कि दोपहर एक बजे तक इस मतदान केंद्र पर 69 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

Next Article

Exit mobile version