2..सुबह से ही लगने लगे थे लाइन

2..सुबह से ही लगने लगे थे लाइनलेस्लीगंज में 72 प्रतिशत मतदान फोटो-नेट से लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार पूरे प्रखंड में 72 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

2..सुबह से ही लगने लगे थे लाइनलेस्लीगंज में 72 प्रतिशत मतदान फोटो-नेट से लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार पूरे प्रखंड में 72 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गयी थी. प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में 201 बूथ पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर नये वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. प्रत्येक वार्ड के वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को निकालने में बडी सक्रियता दिखायी. कई मतदाताओं ने मतदान करने के बाद ही जलपान किया. 11 बजे तक 50 प्रतिशत मतदानमतदान को लेकर मतदाताओं में इतना उत्साह था कि सुबह 11 बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान सभी बूथों पर हो चुका था. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. प्रत्येक बूथ पर पुलिस के जवान तैनात थे.11 कलस्टर बनाये गये थेपंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सक्रियता दिखाया. प्रखंड के सभी 201 बूथों के लिए 11 कलस्टर बनाये गये थे, जिसमें लेस्लीगंज, मुरमुसी, मुंदरिया, गेंठा, बनगांव, कुंदरी, पीपरा, रामसागर आदि का नाम शामिल है. मतदान के बाद सभी कर्मी अपने कलस्टर में मतपेटियों को जमा किया. मतदान के तुरंत बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को कलस्टर तक पहुंचाया गया था.जगह-जगह पर हुआ झड़पपंचायत चुनाव को लेकर जगह-जगह पर झडप होने की भी खबर है. खैरांट के बूथ संख्या 91 पर जिप सदस्य के प्रत्याशी नीरा देवी व आशा देवी के समर्थक आपस में भिड़ गये. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया, हालांकि इसका असर मतदान पर नहीं हुआ. इसी तरह एक दो अन्य बूथों पर भी झड़प होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version