profilePicture

पलामू ::::वक्षिप्ति पुत्र ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार

पलामू ::::विक्षिप्त पुत्र ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार लामीपतरा गांव की घटना मानसिक आरोग्यशाला में चल रहा था इलाजपिता ने दवा खिलाई, तो कर दिया कुदाल से वार फोटो-5 डालपीएच-4कैप्सन-गिरफतार पुत्रपलामूप्रतिनिधि, पड़वापड़वा थाना क्षेत्र के लामीपतरा गांव में पुत्र संतोष गुप्ता ने अपने पिता केदार प्रसाद (70) की हत्या कर दी. पुलिस ने संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

पलामू ::::विक्षिप्त पुत्र ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार लामीपतरा गांव की घटना मानसिक आरोग्यशाला में चल रहा था इलाजपिता ने दवा खिलाई, तो कर दिया कुदाल से वार फोटो-5 डालपीएच-4कैप्सन-गिरफतार पुत्रपलामूप्रतिनिधि, पड़वापड़वा थाना क्षेत्र के लामीपतरा गांव में पुत्र संतोष गुप्ता ने अपने पिता केदार प्रसाद (70) की हत्या कर दी. पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. वह विक्षिप्त बताया जाता है. जानकारी के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका इलाज कांके के मानसिक आरोग्यशाला से चल रहा था. उसे चिकित्सकों द्वारा नियमित दवा सेवन करने की सलाह दी गयी थी. लेकिन इधर दो-तीन दिनों से वह दवा नहीं खा रहा था. इसके कारण उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. शुक्रवार की रात करीब सात बजे केदार प्रसाद ने जबरदस्ती उसे दवा खिलायी, ताकि तबीयत ठीक हो. कहा जाता है कि दवा खाने के बाद वह गुस्से में आ गया और आंगन में रखे कुदाल से पिता पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही केदार प्रसाद की मौत हो गयी. घटना के बाद संतोष ने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. शनिवार की सुबह पाटन थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर दरवाजा खुलवाया और उसे गिरफ्तार कर ले गये. थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार आरोपी संतोष विक्षिप्त है. केदार प्रसाद के शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया गया. संतोष गुप्ता केदार प्रसाद का एकलौता पुत्र संतोष है.

Next Article

Exit mobile version