चार पाठ्यक्रमों का प्रशक्षिण देने का नर्णिय

चार पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण देने का निर्णयहुनर से रोजगार कार्यक्रम मार्च 2016 तक 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को कार्यक्रम का लाभ देना सुनिश्चितवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने केंद्र के निर्देश पर हुनर से रोजगार कार्यक्रम के तहत चार पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. मार्च 2016 तक 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

चार पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण देने का निर्णयहुनर से रोजगार कार्यक्रम मार्च 2016 तक 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को कार्यक्रम का लाभ देना सुनिश्चितवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने केंद्र के निर्देश पर हुनर से रोजगार कार्यक्रम के तहत चार पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. मार्च 2016 तक 10 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को कार्यक्रम का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए प्रशिक्षण देनेवाले संस्थानों को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के संबंधित सेक्टर से निबंधित होना अनिवार्य किया गया है. राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से खाद्य और पेय सेवा, खाद्य उत्पादन, हाउसकीपिंग यूटिलिटी और बेकरी और पेटीसरी का प्रशिक्षण देने की योजना बनायी गयी है. ये पाठ्यक्रम न्यूनतम छह सप्ताह और अधिकतम आठ सप्ताह के होंगे. प्रशिक्षण देनेवाली कंपनियों को अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं का चयन खुद करना होगा. प्रशिक्षणार्थियों को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप उनके हुनर को विकसित करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी है. संस्थानों का चयन राज्य सरकार की तरफ से किये जाने की स्वीकृति भी केंद्र से दी गयी है. इसमें पर्यटन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी भी बनायी गयी है. प्रशिक्षण पानेवाले अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. योजना के अंतर्गत पाठ्य सामग्री, यूनिफार्म, भोजन शुल्क, प्रशासनिक शुल्क, छात्रवृत्ति और अन्य चीजों के लिए प्रशिक्षण देनेवाली संस्था को प्रति छात्र के रूप में सरकार की तरफ से राशि उपलब्ध करायी जायेगी. खाद्य और पेय सेवा के लिए सरकार ने प्रति छात्र 9974 रुपये, खाद्य उत्पादन के लिए 12012 रुपये, हाउसकीपिंग कोर्स के लिए 9375 रुपये और बेकरी कोर्स के लिए 11450 रुपये का शुल्क तय किया है. यह राशि चयनित संस्था की तरफ से डीमांड नोट भेजने के बाद उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version