पत्रकारिता नर्भिकि एवं नष्पिक्ष हो

पत्रकारिता निर्भिक एवं निष्पक्ष हो करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में रघुवर दास ने कहा – 18 माह में तैयार हाे जायेगा प्रेस क्लब का भवन- समय से पूर्व बेहतर निर्माण करने वाले इंजीनियर व ठेकेदार को सम्मानित करेगी सरकार- सामान्य मृत्यु में भी पत्रकारों के आश्रितों को मिलेगा पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

पत्रकारिता निर्भिक एवं निष्पक्ष हो करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में रघुवर दास ने कहा – 18 माह में तैयार हाे जायेगा प्रेस क्लब का भवन- समय से पूर्व बेहतर निर्माण करने वाले इंजीनियर व ठेकेदार को सम्मानित करेगी सरकार- सामान्य मृत्यु में भी पत्रकारों के आश्रितों को मिलेगा पांच लाख रुपयेफोटो–विमलदेवसंवादददाता, रांचीमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आजादी के समय पत्रकारिता मिशन था, लेकिन अब यह व्यवसाय का रूप ले चुका है. सत्ता का अपना एक चरित्र होता है, कमियां व खामियां रहती है, जिसे उजागर करने का काम पत्रकारिता के माध्यम से होता है. पत्रकारिता निर्भिक एवं निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए. सिर्फ नकारात्मक बातें उचित नहीं होती हैं. वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार को करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में ग्रामीणों व किसानों की आवाज को प्रमुखता से उठाया जाना चाहिए. शासन प्रशासन की आलोचना हो, लेकिन सकारात्मक भी होना चाहिए. सनसनी खेज पत्रकाशित करते समय तथ्य का पूरा ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का भवन निर्माण करने वाली एजेंसी को 18 माह का समय दिया गया है. इससे पूर्व ही कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी, ठेकदार व इंजीनियर समय से पहले कार्य करेंगे तो उन्हें सम्मानित किया जायेगा. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य के निर्माण में सरकार व पत्रकार मिल कर कार्य करें, क्योंकि सरकार व पत्रकार का कार्य एक होता है. मौके पर वित्त सचिव अमित खरे, भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन व पीआरडी के डिप्टी डायरेक्टर शालिनी वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत्त सहित मीडिया के सदस्य मौजूद थे.धनबाद व देवघर में बनेगा प्रेस क्लबमुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि धनबाद व देवघर में भी प्रेस क्लब बनाया जायेगा. पत्रकारों को सामान्य मृत्यु में भी पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. इसकी शुरुआत हमने जमशेदपुर से की है. वहां एक पत्रकार की मृत्यु पर पांच लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं दुमका में दुमका टाइम्स के पत्रकार राहुल प्रियदर्शी की मौत हुई है, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की मदद दी जायेगी. बन रही है आवास नीति, पत्रकारों का रखा जायेगा ख्याल मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आवास नीति बनायी जा रही है, जिसमें सबको सरकार आवास उपलब्ध करायेगी. हम सबको घर देने की सोच रहे हैं. पत्रकारों के आवास का भी इसमें ख्याल रखा जायेगा. सरकार प्रयास करेगी कि पत्रकारों को इस योजना के तहत आवास मिले. पत्रकार कॉलोनी बनाये सरकार: सीपी सिंह कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब के लिए वर्ष 2009 में जमीन आवंटित की गयी थी, लेकिन भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. प्रेस क्लब में जिम की व्यवस्था भी हाेना चाहिए. सरकार पत्रकार कॉलोनी की दिशा में काम करे. 6.4 करोड़ से होगा भवन का निर्माणप्रेस क्लब का निर्माण छह करोड़ चार लाख से किया जायेगा. यह भवन जी प्लस फोर होगा. बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी. ग्राउंड फ्लोर पर लॉज, रिसेप्शन होगा. प्रथम तल्ला पर लॉज, मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल होगा. द्वितीय तल्ला पर सात कमरे व लाइब्रेरी होगी. तीसरे तल्ले पर सात कमरे और हॉल होगा. चौथे तल्ला पर हॉल, किचन व कैंटीन की व्यवस्था होगी.\\\\B

Next Article

Exit mobile version