विरोधियों के जाल को नाकाम करेंगी : रामलव
विरोधियों के जाल को नाकाम करेंगी : रामलव फोटो 5डालपीएच 18कैपसन-जिप प्रत्याशी रामलव प्रसाद मेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रामलव प्रसाद ने क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा, पतरिया, पूर्वडीहा, लिदकी सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर बेल्ट छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. कहा कि जनता अधूरे कार्यो को पूरा […]
विरोधियों के जाल को नाकाम करेंगी : रामलव फोटो 5डालपीएच 18कैपसन-जिप प्रत्याशी रामलव प्रसाद मेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रामलव प्रसाद ने क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा, पतरिया, पूर्वडीहा, लिदकी सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर बेल्ट छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. कहा कि जनता अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए मौका दें. जनविश्वास की रक्षा करेंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि सेवक के रूप में काम किया हूं. आगे भी जनता के सेवा में तत्पर रहूंगा. जनता के दु:ख-सुख में हमेशा साथ रहा हूं. उन्होंने कहा कि आलोचना से वह घबराने वाले नही है. कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है, उसका जबाव जनता देगी. उन्होंने कहा कि वह निरंतर क्षेत्र के विकास व गरीबों के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे. जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा विरोधियों के चाल को जनता नकाम करेंगी. जनसपंर्क में सुरेश चौधरी, मनोज चौधरी, बाबचंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, कमलेश चौधरी, जगेश्वर सिंह, संतोष चौधरी, राजेश्वर राम, बुदेश्वर सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
