5…कई बुजुर्गों ने डाला वोट
5…कई बुजुर्गों ने डाला वोट5 चांद 9 : हेरहंज में वोट डालने पहुंची वृद्धा. बारियातू/हेरहंज. गांव की सरकार बनाने को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह देखा गया. बारियातू के एक बूथ पर 89 वर्षीय साबिया खातून वोट देने पहुंची. उन्होंने मतदान को अपना अधिकार बताया. टोलों-मुहल्लों के कई बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे. परची कटवायी […]
5…कई बुजुर्गों ने डाला वोट5 चांद 9 : हेरहंज में वोट डालने पहुंची वृद्धा. बारियातू/हेरहंज. गांव की सरकार बनाने को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह देखा गया. बारियातू के एक बूथ पर 89 वर्षीय साबिया खातून वोट देने पहुंची. उन्होंने मतदान को अपना अधिकार बताया. टोलों-मुहल्लों के कई बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे. परची कटवायी व मतदान किया. कई ने तो हस्ताक्षर भी किया. कई नि:शक्त भी बूथ पर पहुंचे व वोट डाला.