जनवश्विास की रक्षा होगी : धर्मदेव

जनविश्वास की रक्षा होगी : धर्मदेव पांडु(पलामू). जिला परिषद पद के प्रत्याशी धर्मदेव सिंह यादव ने पांडु, भटवलिया, कुंडवा, लोटरा चनोखर, झरना, महुगांवा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से एयर कंडिशनर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:32 PM

जनविश्वास की रक्षा होगी : धर्मदेव पांडु(पलामू). जिला परिषद पद के प्रत्याशी धर्मदेव सिंह यादव ने पांडु, भटवलिया, कुंडवा, लोटरा चनोखर, झरना, महुगांवा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से एयर कंडिशनर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे. जनविश्वास की रक्षा करते हुए विकास की गति को तेज की जायेगी.दिनेश ने मांगा समर्थनपांडु(पलामू). जिला परिषद पद के प्रत्याशी दिनेश कश्यप ने मदनपुर, कजरू खुर्द, कजरू कला, रतनाग, सिलदिली आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वह चुनाव मैदान में हैं. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद वह विकास की गति को तेज कर समस्या का समाधान करेंगे. किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना और पलायन पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता है.सेवा का अवसर दे जनता : राजेश्वरपांडु(पलामू). जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी राजेश्वर शर्मा ने जनसंपर्क कर सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री शर्मा ने शनिवार को लवर पांडु, पांडु, असनौलिया, कुटमू, तीसीबार में जनसंपर्क किया. कहा कि क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है. वे क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ हैं, जनता उन्हें सेवा का अवसर दें शिकायत का मौका नहीं देंगे.तेज गति से होगा विकास : अनिलपांडु. जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी अनिल चंद्रवंशी ने बेलहारा, रतनाग, नेउरी, पोखरी, कजरू कला, महुगांवा, पांडू में जनसंपर्क किया. क्षेत्र के समुचित विकास के लिए उन्होंने कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि विकास के विजन को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो योजनाबद्ध तरीके से वह क्षेत्र का विकास करेंगी.आरती ने मांगा वोटपांडु(पलामू). पांडु पंचायत की मुखिया प्रत्याशी आरती तिवारी ने जनसंपर्क कर कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने करमडीह, असनौलिया, पांडू गांव में जनसंपर्क किया. कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे.प्रियंका ने मांगा समर्थनपांडु(पलामू). पांडु पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रियंका कुमारी ने जनसंपर्क कर हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से वह वाकिफ हैं. जनता उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए अवसर देती है, तो वह पूरी सक्रियता व ईमानदार के साथ विकास कार्य को धरातल पर उतारेंगी.

Next Article

Exit mobile version