अनिमा ने किया विकास का वादा
अनिमा ने किया विकास का वादामहुआडांड़. महुआडांड़ जिप सदस्य पद की प्रत्याशी अनिमा का चुनाव कार्यालय शनिवार को खुला. मौके पर उन्होंने अपने पक्ष में वोट की अपील की. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी है. जनता का साथ मिला, तो क्षेत्र में धरातल पर विकास दिखेगा. एक बार कार्य […]
अनिमा ने किया विकास का वादामहुआडांड़. महुआडांड़ जिप सदस्य पद की प्रत्याशी अनिमा का चुनाव कार्यालय शनिवार को खुला. मौके पर उन्होंने अपने पक्ष में वोट की अपील की. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी है. जनता का साथ मिला, तो क्षेत्र में धरातल पर विकास दिखेगा. एक बार कार्य करने का मौका दें. मौके पर मारग्रेट तिर्की, तरसीला खलखो, अजय खाखा, संजय मिंज, सिबिस्टियन लकड़ा, सीमा केरकेट्टा, मीना खाखा आदि उपस्थित थे.