तारांकित प्रश्न पूछने से वंचित रह जायेंगे सदस्य : प्रदीप यादव
तारांकित प्रश्न पूछने से वंचित रह जायेंगे सदस्य : प्रदीप यादवमुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शीतकालीन सत्र का कार्यदिवस बढ़ाने या वैकल्पिक व्यवस्था करने का किया आग्रहवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बढ़ाने या तारांकित प्रश्नों के लिए वैकल्पिक […]
तारांकित प्रश्न पूछने से वंचित रह जायेंगे सदस्य : प्रदीप यादवमुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शीतकालीन सत्र का कार्यदिवस बढ़ाने या वैकल्पिक व्यवस्था करने का किया आग्रहवरीय संवाददाता, रांचीझाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बढ़ाने या तारांकित प्रश्नों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मात्र पांच कार्य दिवस है. इस अवधि में कोई भी सदस्य तीन दिनों तक तारांकित प्रश्नों को नहीं पूछ पायेगा. इसका कारण है कि सूचना और प्रश्न पूछे जाने के दिन के बीच 14 दिनों का अंतर नहीं है. विधानसभा के कार्यसंचालन नियमावली 34 (6) के तहत तारांकित प्रश्नों को 14 दिन पूर्व सभी सचिवालय को सूचना भेजनी पड़ती है. यदि सरकार 15 दिन पहले इस निर्णय को लेती, तो एक विधायक तीन दिनों में छह तारांकित प्रश्न पूछने से वंचित नहीं हो पाता. सरकार की उदासीनता और निष्क्रियता से 82 विधायकों की 492 समस्याओं से न तो सरकार अवगत हो पायेगी और न ही उसका समाधान निकल पायेगा.