एटक का महाधिवेशन स्थगित
एटक का महाधिवेशन स्थगित रांची. एटक का 41वां राष्ट्रीय महाधिवेशन स्थगित कर दिया गया है. यह 15 से 18 दिसंबर तक कोयंबटूर में होना था. चेन्नई मेें उत्पन्न बाढ़ की स्थिति के कारण ऐसा किया गया है. राज्य एटक के नेता लखन लाल महतो ने कहा कि अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी.
एटक का महाधिवेशन स्थगित रांची. एटक का 41वां राष्ट्रीय महाधिवेशन स्थगित कर दिया गया है. यह 15 से 18 दिसंबर तक कोयंबटूर में होना था. चेन्नई मेें उत्पन्न बाढ़ की स्थिति के कारण ऐसा किया गया है. राज्य एटक के नेता लखन लाल महतो ने कहा कि अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी.