नक्सलियों के गढ़ में शांतिपूर्ण वोटिंग

तरहसी/मनातू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मनातू व तरहसी इलाके में भी भारी मतदान हुआ. तरहसी में 75 व मनातू में 70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इलाके में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 11:45 PM
तरहसी/मनातू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मनातू व तरहसी इलाके में भी भारी मतदान हुआ. तरहसी में 75 व मनातू में 70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इलाके में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. हालांकि मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे.
जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. प्रत्येक बूथ पर भारी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मत का प्रयोग किया. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचने लगे थे. तरहसी के 13 पंचायतों में 163 व मनातू के सात पंचायतों में 94 बूथ बनाये गये थे.
10 बजे के बाद बढ़ी मतदाताओं की संख्या: तरहसी व मनातू प्रखंड के कई बूथों पर सुबह 10 बजे के बाद मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. सुबह कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती गयी. प्रत्याशियों का दौरा भी जारी रहा.