प्रतापपुर में 67.03 प्रतिशत मतदान हुआ
प्रतापपुर : प्रखंड में तीसरे चरण का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ यहां 67.03 प्रतिशत मतदान हुआ़ जिसमें महिला 71.92 व पुरुष मतदाता 63.48 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया़ यह जानकारी दिनेश गुप्ता ने दी़ उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया था़ मतदाता निर्भीक होकर […]
प्रतापपुर : प्रखंड में तीसरे चरण का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ यहां 67.03 प्रतिशत मतदान हुआ़ जिसमें महिला 71.92 व पुरुष मतदाता 63.48 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया़ यह जानकारी दिनेश गुप्ता ने दी़
उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया था़ मतदाता निर्भीक होकर मतदान किया़ शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीआरपीएफ के जवान दिन भर गश्त लगाते रहें. बूथ नंबर 11 मवि प्रतापपुर मतदान केंद्र में मतदान के दौरान मतपेटी में एक व्यक्ति द्वारा स्याही डालने का प्रयास किया गया़ जिसे मतदान कर्मियों ने नाकाम कर दिया़ उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़
बूथ नंबर 160 मवि कौरा में नेत्रहीन सविता देवी अपने पोती के साथ मतदान करने पहुंची़ पोती के सहारे मतदान किया़ इसी बूथ पर नि:शक्त सुकर भारती ने बैसाखियों के सहारे पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया़