14 को आयेगी वर्ल्ड बैंक की टीम
14 को आयेगी वर्ल्ड बैंक की टीमरांची़ वर्ल्ड बैंक की टीम अब 14 दिसंबर को झारखंड आयेगी. पहले इसे आठ दिसंबर को आना था. टीम ईज अॉफ डूइंग बिजनेस की झारखंड में उपलब्धियों को यहां देखने आ रही है. गौरतलब है कि झारखंड को व्यापार-उद्योग के लिए देश भर में तीसरा अनुकूल राज्य माना गया […]
14 को आयेगी वर्ल्ड बैंक की टीमरांची़ वर्ल्ड बैंक की टीम अब 14 दिसंबर को झारखंड आयेगी. पहले इसे आठ दिसंबर को आना था. टीम ईज अॉफ डूइंग बिजनेस की झारखंड में उपलब्धियों को यहां देखने आ रही है. गौरतलब है कि झारखंड को व्यापार-उद्योग के लिए देश भर में तीसरा अनुकूल राज्य माना गया है. वर्ल्ड बैंक की टीम फिल्ड विजिट भी करेगी़ वहां विभिन्न विभागों खास कर श्रम विभाग के सिस्टम अॉटोमेशन का लाभ लोंगो को मिल रहा है या नहीं, इसे देखेगी. गौरतलब है कि श्रम विभाग ने शॉप्स एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत करीब एक हजार दुकानों को अॉनलाइन लाइसेंस जारी किया है.