कथा श्रवण से मन की शांति मिलती है : विधायक

कथा श्रवण से मन की शांति मिलती है : विधायक कैप्सन 3 विधायक व अन्य.श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का उदघाटन हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडलीय मैदान परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का उदघाटन शनिवार की रात स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 6:18 PM

कथा श्रवण से मन की शांति मिलती है : विधायक कैप्सन 3 विधायक व अन्य.श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का उदघाटन हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडलीय मैदान परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का उदघाटन शनिवार की रात स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान ने संयुक्त रूप से किया. संचालन अभाविप के वीरेंद्र क्रांतिकारी ने किया. परम पूज्य संत व आस्था व संस्कार चैनल के प्रवचनकर्ता श्री अनुराग कृष्ण जी महाराज प्रवचन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समरसता का माहौल कायम होता है. वहीं कथा श्रवण से व्याधि दूर होती है. मन को शांति मिलती है. लोग अपने कर्म की ओर सकारात्मक सोच के साथ अग्रसर होते हैं. नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सबों का सहयोग जरूरी है. मौके पर प्रकाश लाल अग्रवाल, अक्षय कुमार मेहता, दुधेश्वर सिंह, प्रो वृंदा सिंह, कंचन सिंंह, गौतम पटेल, सतीश, मुन्ना, राजेश यादव, चंदन कुमार सिंह, राकेश, विजय समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version