टोरी का ट्रैकमैन बरखास्त
टोरी का ट्रैकमैन बरखास्तकार्य में बाधा डालने व कर्मियों को भड़काने का आरोप 6 चांद 2 : एडीइएन द्वारा निकाला गयी बरखास्तगी की सूचना चंदवा. एडीइएन लातेहार आशिष कुमार द्वारा राजेश कुमार (पिता स्व यमुना प्रसाद यादव) गैंग नंबर 11, एसएसइ/पीडब्ल्यूवे/टोरी को नौकरी से बरखास्त करने की सूचना दी गयी है. इस संबंध में पीडब्ल्यूआइ […]
टोरी का ट्रैकमैन बरखास्तकार्य में बाधा डालने व कर्मियों को भड़काने का आरोप 6 चांद 2 : एडीइएन द्वारा निकाला गयी बरखास्तगी की सूचना चंदवा. एडीइएन लातेहार आशिष कुमार द्वारा राजेश कुमार (पिता स्व यमुना प्रसाद यादव) गैंग नंबर 11, एसएसइ/पीडब्ल्यूवे/टोरी को नौकरी से बरखास्त करने की सूचना दी गयी है. इस संबंध में पीडब्ल्यूआइ टोरी कार्यालय में बरखास्तगी पत्र की छायाप्रति चिपकायी गयी है. पत्र में राजेश पर कार्य में बाधा डालने व अन्य कर्मियों को भड़काने का आरोप लगाया गया है. सूत्रों की मानें तो राजेश के अलावे हड़ताल में शामिल अन्य पांच कर्मियों को भी नौकरी से बरखास्त करने की सूचना दी गयी है. 25 नवंबर से हड़ताल पर थे ट्रैकमैनमालूम हो कि विभागीय सुविधा की मांग व सहकर्मी के स्थानांतरण को रद्द करने को लेकर पीडब्ल्यूआइ टोरी में कार्यरत ट्रैक मैन 25 नवंबर से आंदोलनरत थे. हड़ताल के क्रम में कोई अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आये थे. पांच दिन बाद हड़ताल खत्म हो गयी थी व सभी ट्रैक मैन काम पर लौट आये थे. लेकिन इस प्रशासनिक कदम से कर्मियों में रोष झलक रहा है. लड़ाई को दबाया गया : अंसारीपूमरे मेंस कांग्रेस बरकाकाना के शाखा सचिव एलएच अंसारी ने राजेश की बरखास्तगी पर कहा कि ट्रैक मैनों ने बार-बार अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी. संवैधानिक तरीके से लड़ी जा रही लड़ाई को दबाया गया है. उन्होंने मजदूर विरोधी फरमान की निंदा की है.