जैक बोर्ड के सदस्यों के नाम को मंत्री की मंजूरी सीएमओ भेजी गयी बोर्ड गठन की फाइल 15 दिसंबर तक जारी होगी अधिसूचना जून 2010 से रिक्त है सदस्यों का पद पूर्व में भी चार बार तैयार हुआ है प्रस्ताव संवाददाता रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के सदस्यों के नाम के पैनल को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने अपनी स्वीकृित दे दी है़ शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद बोर्ड गठन की फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दी गयी है़ मुख्यमंत्री की सहमति के बाद बोर्ड के सदस्यों के नामाें की घोषणा की जायेगी़ नामों की घोषणा 15 दिसंबर तक हो जाने की संभावना है़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल में कुल 19 सदस्य होते है़ं जैक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा निदेशक व एससीइआरटी के अध्यक्ष इसके पदेन सदस्य हाेते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड सदस्यों का पद जून 2010 से रिक्त है़ इस दौरान चार बार बोर्ड गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया़ दो बार शिक्षा मंत्री की स्वीकृित भी प्रस्ताव को मिल गयी थी़ इसके बाद भी सदस्यों के नामाें की घाेषणा नहीं हो सकी़ वर्ष 2013 में राष्ट्रपति शासन के दौरान भी शिक्षा विभाग द्वारा सदस्यों के नाम का पैनल राजभवन को भेज दिया गया था़ इस दौरान सरकार गठन हो जाने कारण नामों की घोषणा नहीं हो सकी़ इसके बाद नयी सरकार ने नये सीरे से नाम तय किये, पर बोर्ड का गठन नहीं हो सका़ इस वर्ष भी दूसरी बार सदस्यों के नाम का पैनल तैयार किया गया है़ इससे पूर्व जून 2015 में सदस्यों के नाम का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री को भेजा गया था़ शिक्षा मंत्री ने सदस्यों के नाम मापदंड के अनुरूप नहीं होने की बात कह फाइल वापस कर दी थी़ इसके बाद शिक्षा विभाग ने बोर्ड गठन के लिए नये सिरे से आवेदन आमंत्रित किये थे़ शिक्षा मंत्री ने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान सदस्यों के नामाें के जल्द घोषणा की बात कही थी़ तीन विधायक होंगे सदस्य राज्य के तीन विधायक बाेर्ड के सदस्य मनोनीत किये जायेंगे़ प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक नवीन जायसवाल, अनंत ओझा व झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी के नाम की अनुशंसा विधायक सदस्य के रूप में की गयी है़ पहली बार मांगे गये आवेदन जैक बोर्ड के सदस्यों के चयन के लिए राज्य में पहली बार आवेदन आमंत्रित किये गये थे़ आवेदन की स्क्रूटनी के लिए कमेटी का गठन किया गया था़ इससे पूर्व सदस्यों के चयन के लिए शिक्षा विभाग के स्तर से प्रस्ताव तैयार किया जाता था़ सदस्यों के नाम विभागीय स्तर से तय होते थे़ राज्य में पहली बार इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था़ कौन हो सकते हैं सदस्यपरिषद में कुल 19 सदस्य होते हैं. इसमें जैक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा निदशेक व एससीइआरटी के अध्यक्ष इसके पदेन सदस्य होते हैं. एक प्रतिनिधि राज्य के विश्वविद्यालय, एक माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, छह ख्याति प्राप्त शिक्षाविद, जिसमें कम से कम एक प्रतिनिधि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, महिला व अल्पसंख्यक वर्ग से हों. -कम से कम 15 वर्ष शैक्षणिक या प्रशासनिक अनुभव प्राप्त संस्कृत के विद्वान-कम से कम 15 वर्ष शैक्षणिक या प्रशासनिक अनुभव प्राप्त अरबी, फारसी या उर्दू के विद्वान-राज्य सरकार द्वारा नामित विधानसभा के सदस्य-एक प्रख्यात व अनुभवी शिक्षाविद-प्लस टू विद्यालय या इंटर कॉलेज के एक प्राचार्य
जैक बोर्ड के सदस्यों के नाम को मंत्री की मंजूरी
जैक बोर्ड के सदस्यों के नाम को मंत्री की मंजूरी सीएमओ भेजी गयी बोर्ड गठन की फाइल 15 दिसंबर तक जारी होगी अधिसूचना जून 2010 से रिक्त है सदस्यों का पद पूर्व में भी चार बार तैयार हुआ है प्रस्ताव संवाददाता रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के सदस्यों के नाम के पैनल को शिक्षा मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement