मुसलिम वोट की छीनाझपटी के बीच रास्ता बनाने की मशक्कतलोहरदगा के गली-कूचे में चुनावी रंगनक्सल प्रभावित इलाके में चुनावी धमकलोहरदगा से लौट कर आनंद मोहनरांची . लोहरदगा का तिसिया गांव़ पहाड़ों और जंगलों से घिरा़ नक्सलियों का गढ़़ उग्रवाद प्रभावित पाखर पंचायत के इस गांव में लोहरदगा के उपचुनाव की धमक है. गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. चप्पे-चप्पे पर गरीबी-तंगहाली़ बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल नही़ं चुनाव में इक्के-दुक्के नेता यहां पहुंचते है़ं नेताओं से ग्रामीण बेबाक अपनी समस्या बताते है़ं विकास का हिसाब भी मांगते हैं. यहां के वोटर भी बंटे है़ं लोहरदगा उपचुनाव का रोमांच यहां के गली-कूचे में है. वोटों की सेंधमारी में दल अपनी ताकत लगा रहे है़ं मुसलिम वोट की छीनाझपटी का खेल चल रहा है़ लोहरदगा में मुसलिम वोटर परंपरागत रूप से कांग्रेस के साथ रहे है़ं मुसलिम इलाके में कांग्रेस की पैठ भी है़ अब झाविमो ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है़ कांग्रेस के आधार वाले इलाके में झाविमो दस्तक दे रहा है़ झाविमो के बाबूलाल मरांडी अपने प्रत्याशी बंधु तिर्की के लिए पसीना बहा रहे है़ं उधर दो बार छोटे अंतर से शिकस्त खाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत विधानसभा के हर पॉकेट में अपने टीम के साथ पहुंचने की कोशिश में है़ं मुसलिम वोट बैंक का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे है़ं कांग्रेस और झाविमो की लड़ाई में एनडीए रास्ता तैयार करने में जुटा है़ शहरी वोट बैंक का दमखम है़ सदान वोट पर भरोसा है, तो आदिवासियों को भी गोलबंद करने की कोशिश है़ भाजपा और आजसू की टीम गांवों में कुछ खास वोट बैंक को टारगेट कर रही है़ नीरू शांति भगत के लिए सहानुभूति का माहौल बना रहे है़ं कमल किशोर भगत के जेल जाने के मामले को झारखंडी माटी की लड़ाई बता कर स्थानीय समर्थन हासिल करने का प्रयास हो रहा है़ लोहरदगा के चुनावी दंगल में एनडीए, कांग्रेस और झाविमो के बीच घमसान मचा है़ वोट की उलटफेर के लिए कोशिश हो रही है़ कांग्रेस-एनडीए के अंदर खाने की लड़ाई को भुना रहे विरोधीलोहरदगा में कांग्रेस और एनडीए के अंदर खाने की लड़ाई को विरोधी भुनाने का प्रयास कर रहे है़ं कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों में कुछ असंतुष्ट नेता है़ं इनको विरोधी लपकने की कोशिश कर रहे है़ं भाजपा के एक नाराज नेता ने एक दल विशेष के लिए अपील भी जारी की है़ लोहरदगा से विधायक रहे उस नेता का हालांकि अब बहुत प्रभाव नहीं है, लेकिन विरोधी कोई मौका चूकना नहीं चाहते़
BREAKING NEWS
मुसलिम वोट की छीनाझपटी के बीच रास्ता बनाने की मशक्कत
मुसलिम वोट की छीनाझपटी के बीच रास्ता बनाने की मशक्कतलोहरदगा के गली-कूचे में चुनावी रंगनक्सल प्रभावित इलाके में चुनावी धमकलोहरदगा से लौट कर आनंद मोहनरांची . लोहरदगा का तिसिया गांव़ पहाड़ों और जंगलों से घिरा़ नक्सलियों का गढ़़ उग्रवाद प्रभावित पाखर पंचायत के इस गांव में लोहरदगा के उपचुनाव की धमक है. गांव में बुनियादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement