….जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा : विजय रविदास
….जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा : विजय रविदासफोटो: कैप्सन– जनसंपर्क अभियान चलाते जीप प्रत्याशी विजय रविदासप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).विश्रामपुर जिला परिषद प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने घासीदाग पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिल कर विकास के नाम पर समर्थन […]
….जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगा : विजय रविदासफोटो: कैप्सन– जनसंपर्क अभियान चलाते जीप प्रत्याशी विजय रविदासप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).विश्रामपुर जिला परिषद प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. उन्होंने घासीदाग पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिल कर विकास के नाम पर समर्थन मांगा. बिजय रविदास ने कहा कि- मैं वादों व दावों में नहीं, कार्य में विश्वास करता हूं. उनके साथ धर्मेंद्र सिंह, गोपाल राम, युनूस खान, ओमकार सिंह, मु्द्रिका यादव, इस्लाम अंसारी, अरविन्द पांडेय, संतोष पांडेय, लक्ष्मण राम सहित कई लोग शामिल थे.समर्थन दें, पंचायत का विकास होगा : संजय सिंहफोटो: कैप्सन– जनसम्पर्क अभियान चलाते मुखिया प्रत्याशी संजय सिंहप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).पंजरीकला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया है. उन्होंने पंचायत के कई गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने पंचायत वासियों से विकास के नाम पर समर्थन मांगा. संजय सिंह ने कहा कि किसी छलावे में आने की जरूरत नहीं है. छलने वालो को नकारने की जरूरत है. उनके साथ बिपिन सिंह, बुचुन सिंह, नरबदेश्वर सिंह, विशुनदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, रामपरीखा सिंह, राजेश साव, आरके पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.क्षेत्र का पूर्ण विकास प्राथमिकता : शरद कुमारफोटो: कैप्सन– जनसंपर्क अभियान चलाते जिप प्रत्याशी शरद कुमारप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी शरद कुमार उर्फ बुलू पासवान ने केतातकला व गुरी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान वे ग्रामीणों से मिल कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. शरद कुमार ने कहा कि झूठे वादे व आश्वासन के भरोसे चुनाव में नहीं आया हूं. बल्कि क्षेत्र के पूर्ण विकास का सपना पूरा कराने आया हूं. क्षेत्रभ्रमण में राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, मनोज दुबे, बिजय शर्मा, दिलीप सिंह, आलोक दुबे, राकेश दुबे सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत में जनता का राज होगा :विनय दुबेफोटो: कैप्सन– जनसंपर्क अभियान चलाते मुखिया प्रत्याशी विनय दुबेप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).पंजरीकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री दुबे पंचायत के कई गांवो में घूम कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विनय दुबे ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत होगी. मेरी जीत से ही पंचायत में जनता का राज कायम होगा. क्योंकि मैं बगैर किसी भेदभाव के न्याय के साथ सबका विकास करूंगा. अभियान में विनय दुबे के साथ युवा भाजपा नेता ऋृषिकेश दुबे, रसुल मियां, हरीचरण साव, मन्टू दुबे, ब्रह्मदेव दुबे, नंदू मिश्रा, रूपेश दुबे, चरित्र पासवान, उपेंद्र पासवान सहित कई लोग शामिल थे.तोलरा को आदर्श पंचायत बनाना है : सुमित्रा सिंहफोटो: जनसम्पर्क करते मुखिया प्रत्याशी सुमित्रा सिंहप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).तोलरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुमित्रा सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से मिली. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुमित्र सिंह ने कहा कि विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. तोलरा पंचायत में परिवर्तन की लहर भी चल रही है. जनता नेतृत्व परिवर्तन करने का मन बना चुकी है. उनके साथ युवराज सिंह, वशिष्ट सिंह, सुधीर सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुदामा भुइयां, गोविंद भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.नवीन ने निकाली मोटरसाइकिल रैलीफोटो: कैप्सन– मोटरसाइिकल रैली में शामिल लोगप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू).केतातकला पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी नवीन कुमार चौबे ने मोटरसाईकल रैली निकाली. रैली एनएच–75 से शुरू होकर पंचायत के सभी गांव में गयी. रैली में शामिल लोगों ने नवीन चौबे के लिए समर्थन मांगा. नवीन चौबे ने कहा कि आरोप- प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहता और न ही झूठे दावे व वादे करूंगा. मैं सिर्फ विकास की बात करता हूं.