माओवादियों ने बैनर चिपकाया
माओवादियों ने बैनर चिपकाया फोटो-नेट से प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू).छतरपुर-डुमरिया मार्ग पर जमुआ नदी के समीप माओवादियों ने बैनर टांग कर खुफिया गिरोह को ध्वस्त करने की बात कही है. पोस्टर में कहा है कि जनता की राजनीतिक अंग का निर्माण करें, जनयुद्ध, गुरिल्ला युद्ध को तेज करे. टीपीसी, जेजेएमपी आदि पुलिस के खुफियागिरोह को ध्वस्त […]
माओवादियों ने बैनर चिपकाया फोटो-नेट से प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू).छतरपुर-डुमरिया मार्ग पर जमुआ नदी के समीप माओवादियों ने बैनर टांग कर खुफिया गिरोह को ध्वस्त करने की बात कही है. पोस्टर में कहा है कि जनता की राजनीतिक अंग का निर्माण करें, जनयुद्ध, गुरिल्ला युद्ध को तेज करे. टीपीसी, जेजेएमपी आदि पुलिस के खुफियागिरोह को ध्वस्त करो, ग्रिन हंट को बंद करो आदि लिखा गया था. बैनर विशुनपुर मध्य विद्यालय व सामुदायिक भवन में भी टांगा गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और बैनर को हटा दिया.आजसू के कई कार्यकर्ता लोहरदगा जायेंगेनौडीहा (पलामू). आजसू के नौडीहा व छतरपुर इकाई के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लोहरदगा जायेंगे. यह जानकारी आजसू के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार ने दी. बताया कि ऐसा सुप्रिमो सुदेश महतो के निर्देश पर किया जा रहा है.