प्रतिमा ने किया रोड शो
प्रतिमा ने किया रोड शोफोटो-6 डालपीएच-1प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के जोंड पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ रोड शो किया. बैरिया स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ वह पंचायत के जोंड, बैरिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा […]
प्रतिमा ने किया रोड शोफोटो-6 डालपीएच-1प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के जोंड पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ रोड शो किया. बैरिया स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ वह पंचायत के जोंड, बैरिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह पक्के इरादे के साथ चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे, ताकि वह पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बना सके. पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है.