मुख्य पथ की कई एलइडी लाइट खराब
मुख्य पथ की कई एलइडी लाइट खराबलातेहार. नगर पंचायत द्वारा शहर के मुख्य पथ पर इसी वर्ष एलइडी लाइट लगायी गयी है. लेकिन छह माह में ही कई लाइट खराब हो गयी. कई लाइट तो तीन माह पहले ही खराब हो गयी थी. जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद संवेदक […]
मुख्य पथ की कई एलइडी लाइट खराबलातेहार. नगर पंचायत द्वारा शहर के मुख्य पथ पर इसी वर्ष एलइडी लाइट लगायी गयी है. लेकिन छह माह में ही कई लाइट खराब हो गयी. कई लाइट तो तीन माह पहले ही खराब हो गयी थी. जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद संवेदक द्वारा बनवाया गया था. स्थिति यह है कि लाइट फिर से खराब हो गयी है. वहीं बाइपास रोड में रेलवे स्टेशन रोड से दूरभाष केंद्र तक लगायी गयी एलइडी लाइट लगने के कुछ दिन तक जली, इसके बाद खराब हो गयी. जिसे आज तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. बताया जाता है कि तार चुरा लिये जाने के कारण भी लाइट नहीं जल रही है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से खराब लाइट को दुरुस्त करने की मांग की है.