बदलाव का समय आ गया है : संध्या देवी

बदलाव का समय आ गया है : संध्या देवी फोटो 6 डाल पीएच-15कैप्सन: जनसंपर्क में संध्या देवी अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी संध्या देवी ने रविवार को बारालोटा, कचरवा, सुदना, पोखराहा सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जिताने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सभी वर्गो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:22 PM

बदलाव का समय आ गया है : संध्या देवी फोटो 6 डाल पीएच-15कैप्सन: जनसंपर्क में संध्या देवी अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी संध्या देवी ने रविवार को बारालोटा, कचरवा, सुदना, पोखराहा सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर जिताने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. सभी वर्गो का भरपूर समर्थन मिल रहा है. श्रीमती देवी ने कहा कि जनता को दलालों के झांसे में जाने की जरूरत नही है. पैसे व शराब पर आपका वोट खरीदने की कोशिश कर रहे है. जनता को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि जनता को सिर्फ धोखा हुआ. समय आ गया है बदलाव करने का. जनता मौका दें. क्षेत्र का विकास व सभी का मान-सम्मान मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जनसमर्थन मिल रहा है. जनता सभी का नकार देगी. जनसंपर्क संतोष शुक्ला,साकेत शुक्ला, देवान, बिटटू दुबे, अशोक शुक्ला,मुनी देवी, आशा देवी, ममता सर्वेस्ता, चंपा देवी, ललिता देवी, तुलसी विश्वकर्मा, लव शुक्ला, अर्जुन पासवान, अखिलेश पांडेय, विजय शुक्ल, तुलसी शुक्ला, गोखूल राम, भीखम राम, संटू सिंह, भूषण सिंह, अनुज पांडेय, तपेसर विश्वकमा सहित कई लोग शामिल थे.