जनता के दुख-सुख में साथ रहेंगे : गजेंद्र
जनता के दुख-सुख में साथ रहेंगे : गजेंद्र मेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी गजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने नरसिंहपुर पथरा, कटुवल, लिदकी, रामपुर, पतरिया में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हक व अधिकार दिलाने के लिए हरंसभव प्रयास करेंगे. जनता क्षेत्र […]
जनता के दुख-सुख में साथ रहेंगे : गजेंद्र मेदिनीनगर. चैनपुर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी गजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने नरसिंहपुर पथरा, कटुवल, लिदकी, रामपुर, पतरिया में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हक व अधिकार दिलाने के लिए हरंसभव प्रयास करेंगे. जनता क्षेत्र की सेवा करने के लिए एक बार अवसर दे. शिकायत का मौका कभी नही देंगे. गरीबों, जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायेंगे. जनता के दु:ख-सुख में साथ रहेंगे. जनसंपर्क में जर्नादन प्रचाद चौरसिया, सिराजुदीन अंसारी, रवि पासवान, श्याम बिहारी महतो, राजेंद्र विश्वकर्मा, रामदेव साव, बिहारी शर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.