सेवा ही लक्ष्य:मोख्तार
सेवा ही लक्ष्य:मोख्तार फोटो-6 डालपीएच-14प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मोख्तार सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अभियान चलाकर उन्होंने लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह जनविश्वास […]
सेवा ही लक्ष्य:मोख्तार फोटो-6 डालपीएच-14प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी मोख्तार सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. अभियान चलाकर उन्होंने लोगों से टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह जनविश्वास की रक्षा कर विकास के साथ विश्वास का माहौल का तैयार करेंगे. सभी वर्गों को साथ लेकर विकास के साथ सामाजिक वातावरण बनायेंगे. जनता का व्यापक सहयोग व समर्थन उन्हें मिल रहा है. इसलिए वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं.