अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : सुंजाती देवी

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : सुंजाती देवी 6 डालपीएच 19…मुखिया प्रत्याशी संुजाती देवी व अन्यमेदिनीनगर. शाहपुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुंजाती देवी ने शाहपुर, सेमरटाड, बिरसा नगर, कल्याणपुर सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. लोगों से हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनकी प्राथमिकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:26 PM

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास : सुंजाती देवी 6 डालपीएच 19…मुखिया प्रत्याशी संुजाती देवी व अन्यमेदिनीनगर. शाहपुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुंजाती देवी ने शाहपुर, सेमरटाड, बिरसा नगर, कल्याणपुर सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. लोगों से हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी. सुंजाती ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होगा. दु:ख-सुख में जनता के साथ रहेंगे. जनसंपर्क में सुदेश्वर चौधरी, कबुतरी देवी, पैरवा देवी, सुलेखा बीबी, मनमतिया देवी, मुनवा देवी, किरण देवी, फुलमतिया देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version