सेवा भाव से कार्य करने की जरूरत : रागिनी
सेवा भाव से कार्य करने की जरूरत : रागिनी श्री सर्वेश्वरी समूह की कुंदरी शाखा में स्कूल ड्रेस का वितरण5 डालपीएच 34मेदिनीनगर. ब्राइट लैंड स्कूल की निदेशक रागिनी राय ने कहा कि हर व्यक्ति को सच्चे मन से सेवा का कार्य करना चाहिए. ताकि समाज में सेवा भावना का माहौल तैयार हो सके. श्रीमती राय […]
सेवा भाव से कार्य करने की जरूरत : रागिनी श्री सर्वेश्वरी समूह की कुंदरी शाखा में स्कूल ड्रेस का वितरण5 डालपीएच 34मेदिनीनगर. ब्राइट लैंड स्कूल की निदेशक रागिनी राय ने कहा कि हर व्यक्ति को सच्चे मन से सेवा का कार्य करना चाहिए. ताकि समाज में सेवा भावना का माहौल तैयार हो सके. श्रीमती राय रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह की कुंदरी शाखा में आयोजित ड्रेस वितरण समारोह में बोल रही थी. यहां 18 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस व जूता-मोजा दिया गया. श्रीमती राय ने कहा कि यदि सभी व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा करेंगे, तो मानवता की रक्षा होगी. परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम द्वारा मानवता की रक्षा व पीड़ितों की सेवा के उद्देश्य को लेकर श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की है. समूह के सभी सदस्य सक्रियता के साथ सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. समूह के प्रमंडलीय समन्वय समिति के उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि ईश्वर द्वारा सबकुछ उत्पन्न किया हुआ है. बस जरूरत है अनुशासन में रहकर हमें आपस में एक-दूसरे की सेवा करने की. मौके पर सुमन शाही, सुधीर, रोहित कुमार, रणधीर कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.